Key Features


Best For All Typing Exams

यह सॉफ्टवेयर हर प्रकार के टाइपिंग एग्जाम के पैटर्न पर तैयार किया गया है। इसमें आपको लाइन और पैराग्राफ दोनों पैटर्न मिलते हैं, रिजल्ट भी 5 कीस्ट्रोक और वर्ड दोनों मेथड से दिखता है, जिससे आप हर तरह के टाइपिंग एग्जाम की तैयारी कर सकते हो जैसे कि RSSB LDC, HC LDC, SSC LDC, DDC, UPPSC, STENO, TA etc.।

Online Test Series

स्पीडो ऑनलाइन टेस्ट में हर रोज टेस्ट होते है। जिसमे सब यूजर एक साथ टेस्ट देते है। जिसमे यूजर के नंबर के हिसाब से उसकी रैंक बनती है। इसमें एक leader-board का ऑप्शन भी है जिसमे यूजर को अपनी Daily, Weekly और Monthly रैंक के बारे में पता चलेगा। इसमें एक यूजर प्रोफाइल का ऑप्शन भी है जिसमे यूजर अपने आज तक के टेस्ट की Avg. Speed, Avg. Marks, Avg. Accuracy देख सकता है।

Paragraphs

इस सॉफ्टवेयर में 400+ पैराग्राफ्स दिये हुए हैं, WITHOUT ALT KEY और WITH ALT KEY के पैराग्राफ्स अलग से दे रखें है, जिससे आप अपने एग्जाम के हिसाब से पैराग्राफ चुन सकते हो। आप अपने खुद के पैराग्राफ्स को भी ब्राउज करवा कर टेस्ट दे सकते हो।

Old Typing Papers

इसमें आपको पुराने टाइपिंग एग्जाम के पेपर्स भी दे रखे है जिससे आपको एग्जाम में किस तरह के पैराग्राफ्स आते है, उसका अंदाजा लग सके।

Keyboards Audio

इसमें आपको PLAY KEYBOARD SOUND नाम से एक ऑप्शन मिलेगा इसको ऑन करने पर बहुत सारे कीबोर्ड्स के साउंड का एक ऑडियो प्ले हो जायेगा, इस से आपको एग्जाम हॉल में टाइपिंग करने जैसा माहोल घर पर मिलेगा।

Teaches Hindi Typing

ये सॉफ्टवेयर उन लोगो के लिए भी है जिनको टाइपिंग नहीं आती। ये आपको घर बैठे हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग सिखाएगा और साथ ही टेस्ट के दौरान अगर कोई वर्ड ऐसा आ जाये जो आपको लिखना न आता हो तो उसी टाइम ये आपको उस वर्ड को लिखना सिखाएगा।

Other Settings

आप इसमें बैकस्पेस और हाइलाइटर को अपने हिसाब से बंद या चालू कर सकते हो। साथ ही फॉण्ट के साइज को बढ़ा या घटा भी सकते हो। FULL SCREEN MODE से आप स्क्रीन को फुल साइज में कर सकते हो।

CONTACT US

  Address: New Delhi, INDIA
 Phone: 8743097707
 E-Mail: steno4all@gmail.com